खींवसर विधायक ने मूर्ति चोरी प्रकरण को विधानसभा में उठाने एवं सीबीआई जांच की मांग करने का दिया आश्वासन

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण को विधानसभा में उठाने एवं सीबीआई जांच की मांग करने का आश्वासन पुजारी परिवार एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं उपस्थितजनों को दिया। सुजानगढ़ आगमन पर लक्ष्मीनाथ मन्दिर आये खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल को पुजारी विजय शंकर मिश्रा ने ज्ञापन सौंपकर मूर्ति चोरी प्रकरण की जानकारी दी। इस अवसर पर भंवरलाल गिलाण, खुशीराम चान्दरा ने मूर्ति चोरी होने और उसके बाद मूर्तियों की बरामदगी को लेकर किये गये आन्दोलन के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर खींवसर विधायक ने मूर्ति चोरी प्रकरण को विधानसभा में उठाने एवं सीबीआई जांच करने का आश्वासन दिया। बेनीवाल ने कहा कि विगत वर्षों में मन्दिरों में चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि कोई एक गिरोह इस कार्य में संलग्र है, जिसका पर्दाफाश किया जाना आवश्यक है। विधायक ने कहा कि मामला जन आस्था से जुड़ा है इसलिए सरकार को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रहलादनारायण शर्मा, जितेन्द्र मिरणका, मुकुल मिश्रा, गजानन्द मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, सुनील मंगलूनिया, रामचन्द्र गोदारा, अंकित जोशी, प्रदीप मंगलूनिया, राकेश शर्मा, ओमप्रकाश बोचीवाल, गोपाल स्वामी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here