भगवान शनिदेव पर तथाकथित विवादित टीप्पणी करने वाले बाबा रामदेव के खिलाफ स्थानीय भृगु सेना ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नाथोतालाब से रैली निकाली। जगदीश भार्गव, जितेंद्र भार्गव, प्रकाश भार्गव आदि के नेतृत्व में निकली रैली में कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ नारेबाजी की और गणेश मंदिर चौराहे पर बाबा रामदेव का पुतला फूंका। उसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। भार्गव समाज के लोगों की मांग है कि इस टीप्पणी पर बाबा रामदेव को देश से माफी मांगते हुए अपना बयान वापस लेना चाहिए।