शहर में शनिवार सुबह से ही बैंको एंव डाकघरो में नोट बदलवाने के लिए लम्बी कतार देखने को मिली। केन्द्र सरकार ने पांच सो एंव एक हजार रूपये का नोट मुद्रा को बंद करने के एलान के बाद राष्ट्रीयकृत बैंको में नोटो बदलवाने के लिए महिलाए एवं पुरूषो बच्चों की भारी भीड़ नजर आई। सुजानगढ के गांधी चौक स्थित पोस्ट आफिस के बाहर दोनो तरफ में महिलाए एवं पुरूषो ने कतार में लग कर अपनी बारी का इन्तजार करते नजर आए।
महिलाए घरेलु कार्य को छोड कर नोटो को बदवाने की फिक्र में लगी रही है किसी के चार घण्टो के बाद नम्बर आ रहा तो किसी का पांच घण्टो तक अपनी बारी का इन्तजार करना पड रहा है। चार हजार रूपए के लिए सुबह से विभिन्न स्थानो एंव बैंको के मुख्यद्वार के बाहर कतार में लगे हुुए नजर आए । नोट बदलवाने के लिए लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पडा ।