जय सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रेम जोशी ने नगरपरिषद के आयुक्त को सूचना के अधिकार के तहत पत्र सौंपकर साथी परिषद संस्थान द्वारा नाथो तालाब दशहरा मेला सहयोग योजना के नाम पर सार्वजनिक स्थानों पर काउण्टर लगाकर टिकटें बेचने के मामलें में काउण्टर लगाने की अनुमति एवं काउण्टर लगाने से नगरपरिषद को हुई आय का ब्यौरा मांगा है।