68 प्रतियोगियों ने दिखाई अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा

youngs-club

यंग्स क्लब के स्थापना दिवस पर आयोजित स्व. प्रतापसिंह सिंघी स्मृति सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत एकल गायन, एकल नृत्य तथा विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता में 68 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नगरपरिषद सभापति बाबूलाल कुलदीप की अध्यक्षता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिविल न्यायाधीश अजीतसिंह राठौड़, समाजसेवी विमल पाटनी, कमला सिंघी, राधेश्याम अग्रवाल, तनसुख बैद तथा पार्षद उषा बगड़ा थे।

सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजकीय पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा ने स्व. प्रतापसिंह सिंघी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी देते हुए क्लब की सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी। निर्णायक मण्डल में रामेश्वरलाल प्रजापत, सवाईसिंह, अशोक दाधीच, सहयोग प्रदाता सुरेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र टेलर, जयश्री कुण्डलिया सहित विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में महावीर मीरणका, दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, माणक रामपुरिया, हाजी मोहम्मद, संतोष बेडिय़ा, विमल भूतोडिय़ा, अयूब खां, मूलचन्द तिवाड़ी, अंकित चोटिया ने योगदान दिया। संचालन जयश्री कुण्डलिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here