अग्रसेन जयंती पर शनिवार को अग्रसेन भवन से शोभायात्रा धूम-धाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अग्रसेन भवन पहुँची। विभिन्न मार्गो पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। पिछले नो दिनों से लगातार अग्रसेन भवन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
शोभायात्रा में अध्यक्ष पवन दादलिका,मंत्री महावीर बगडिय़ा,प्रदीप तोदी,जितेन्द्र मिरणका,शंकरलाल गोयनका,सुभाष बगडिय़ा,संतोष बगडिय़ा,सुनिता मित्तल सहित अग्रवाल समाज के सैंकडो लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व शुक्रवार को अग्रवाल सम्मेलन में महिला व युवा संगठन के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 47 प्रतियोगियो ने भाग लिया।