
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को कस्बे के मन्दिरों में भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना करने का सिलसिला अल सुबह शुरू हुआ, जो दोपहर तक अनवरत जारी रहा। कस्बे के ठरड़ा स्थित शिवालय, कसुम्बी रोड़ स्थित शिव बाड़ी, स्टेशन रोड़ स्थित शिव मन्दिर, बस स्टैण्ड के पास स्थित पुराना शिव मन्दिर, माण्डेता स्थित काशीपुरीश्वर महादेव मन्दिर, दुलियां बास स्थित सिद्धश्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर, मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर सहित नगर के सभी मन्दिरों में शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक, जलाभिषेक, रूद्राभिषेक किया। शिव भक्तों ने विद्वान पण्डितजनों द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक कर उन्हे बिल्व पत्र अर्पित कर रिझाया। श्रावण के प्रथम सोमवार को शिव मन्दिर हर-हर महादेव के नाद से गुंजायमान रहे।