आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

Arrested

दहेज के लिए तंग व परेशान कर व मारपीट कर घर से बाहर निकालने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि ममता पुत्री बिहारीलाल भार्गव निवासी नाथो तालाब सुजानगढ़ की शादी नोखा निवासी मूलचन्द भार्गव के साथ हुई थी। पीडि़ता की ससुराल में उसकी दो बहनों की भी शादी हुई है। जिनको ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए आये दिन तंग व परेशान किया जाता रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक नौ अप्रेल को मूलचन्द ने शराब के नशे में सुजानगढ़ आकर ममता के साथ मारपीट की तथा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी सुजानगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी।

जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करने से अपराधियों के हौंसले बुलन्द हो गये हैं। ज्ञापन में बताया गया है कि ममता के भाई अजय के साथ 25 जुलाई को अपहरण कर जाने से मारने की नियत से मारपीट की गई। जिसे गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर किया गया। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सर्व समाज संघ के संस्थापक संयोजक एड. तिलोकचन्द मेघवाल, गऊ रक्षा क्रान्ति के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र भार्गव, पूर्व पार्षद प्रकाश भार्गव, पार्षद राकेश प्रजापत, निशा, लालचन्द भार्गव, बाबूलाल भार्गव, धनराज भार्गव, हरिप्रसाद भार्गव, किशोर, बद्रीप्रसाद, पप्पूराम भार्गव सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here