अंतिम यात्रा में शामिल होकर दी श्रद्धांजली

Tributes

गौड़ विप्र सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल गौड़ की धर्मपत्नी रूकमणीदेवी का निधन गत दिवस को हो गया था। जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को उनके आवास से नाथो तालाब स्थित मुक्तिधाम पंहूची। जहां पर स्व. रूकमणीदेवी की पार्थिव देह को मुखाग्रि उनके सुपुत्र शंकरलाल गौड़, दीनदयाल शर्मा, गोपालकृष्ण गौड़, लक्ष्मण शर्मा, किशनलाल शर्मा ने दी। गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई अंतिम यात्रा में दैनिक उद्योग आस-पास के सम्पादक पशुपतिकुमार शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पूर्व पार्षद एवं गौड़ विप्र सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया, गौड़ विप्र सम्मेलन के अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, उपाध्यक्ष हरिशचन्द्र शर्मा, मंत्री अशोक कुमार शर्मा, एड. हेमन्त शर्मा, पूर्व पार्षद रामरतन बोचीवाल, प्रहलाद नारायण माटोलिया, कमल कुमार मिश्र, नरेन्द्र भारती, इकबाल खां, राधेश्याम लाटा, नथमल इन्दोरिया, सन्तोष माटोलिया, गोविन्द जोशी, प्रेम जोशी, बद्रीप्रसाद बोचीवाल, नेमीचन्द माटोलिया, मनेाज माटोलिया, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, कैलाश सुरोलिया, पवन सोनी, रमेश सोनी, पंकज मिश्रा, विनय माटोलिया, राकेश रिणवां, निखिल सुन्दरिया, दिलीपसिंह राठ ौड़ सहित अनेक व्यापारी, समाजबंधु व रिश्तेदारों ने शामिल होकर श्रद्धांजली दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here