
लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में मन्दिर के पुजारी विजयशंकर मिश्र ने जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक से अलग-अलग मुलाकात कर मूर्तियों की बरामदगी करवाने एवं मूर्ति चोरों को गिरफ्तार करवाने की मांग की। जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि 18 दिसम्बर 2014 की रात्री को लक्ष्मीनाथ मन्दिर से भगवान लक्ष्मीनाथ की अष्टधातू की मूर्ति सहित चार मूर्तियां अज्ञात चोर चुराकर ले गये थे।
जिनका आज दिन तक कोई पता नहीं चला है। ज्ञापन में बताया गया है कि जांच अधिकारी द्वारा मन्दिर की मरम्मत के लिए कार्यरत ठेकेदार एवं मजदूरों से पुछताछ करने की मांग की गई है। ज्ञापन में अधिकारियों पर प्रकरण में किये गये पत्र व्यवहार के दौरान पत्रों का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में मूर्तियों की बरामदगी नहीं होने से आमजन में आक्रोश होने के कारण विस्फोटक स्थिति पैदा होने की सम्भावना भी व्यक्त की गई ह ै।