गत 18 दिसम्बर 2014 को लक्ष्मीनाथ मन्दिर से चोरी भगवान लक्ष्मीनाथ की अष्टधातू की मूर्ति सहित चार मूर्तियों की चोरी के मामले में मूर्ति चोरी प्रकरण का खुलासा करने एवं मूर्तियों की बरामदगी हेतू स्पेशल टीम गठित करने तथा सी.बी.आई. जांच करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक को अलग-अलग ज्ञापन प्रेषित कर किया गया। ज्ञापन में लक्ष्मीनाथ मन्दिर संघर्ष समिति द्वारा मूर्ति चोरी प्रकरण को लेकर चलाये गये विभिन्न आन्दोलनों की जानकारी देते हुए अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन के मंत्री पवन दादलिका, गोपाल गौशाला के मंत्री महावीर बगडिय़ा, फूटवीयर एसोशियसन के साधुराम जगवानी, मन्दिर पुजारी विजयशंकर मिश्रा, गौड़ समाज अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, व्यापार मण्डल मंत्री जितेन्द्र मिरणका, कपड़ा व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष मुरारीलाल सर्राफ, दाधीच समिति नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मनोज दाधीच, पार्षद संजूदेवी दाधीच द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन में मूर्ति चोरी का खुलासा करने मूर्ति चोरी प्रकरण का खुलासा करने एवं मूर्तियों की बरामदगी हेतू स्पेशल टीम गठित करने तथा सी.बी.आई. जांच करवाने की मांग की गई है।