बोरड़ के सवालों ने बनाया कार्यक्रम को मनोरंजक

Sujangarhस्थानीय तेरापंथ सभा भवन में सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा थे, जबकि विशिष्ट अतिथि एएसपी योगेन्द्र फौजदार व उपसभापति बाबूलाल कुलदीप थे। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं अंजू मालू, वृष्टि सुराणा, नत्या, मिताली, हिमानी राठौड़, सिद्धि, आशा, मंयक दुगड़, धीरज, अमान  के सामुहिक नृत्यों से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

डॉ. पूजा फूलफगर द्वारा गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में इवेन्ट मैनेजर मनीष बोरड़ द्वारा उपस्थितजनों से पूछे गये सवालों ने भी कार्यक्रम को मनोरंजक बना दिया। धूम धड़ाका टीम की कविता नाहटा ने टीम का परिचय दिया। कार्यक्रम में चित्रकला, मेहन्दी, हस्तकला और फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 300 प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल में उषा बगड़ा, सुरेश अरोड़ा, रतन भारतीय, सुनीता रावतानी, कोमल जगवानी, ऋचा, गोविन्द शर्मा शामिल थे। सभी प्रतियोगिताओं में ओसवाल स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मारी।

कार्यकम को सफल बनाने में धूम धड़ाका के संजय बोथरा, इवेन्ट मैनेजर मनीष बोरड़, ममता, सुनीत, अंजू, यशवंत, वृष्टि, नुपुर, कविता नाहटा, मोहत, सुनील सहित सभा अध्यक्ष बाबूलाल फूलफगर, अजय चौरडिय़ा, खड़कसिंह बांठिया, शोभा सेठिया, अनिता, प्रियंका, हर्षा चौरडिय़ा ने अपनी अहम भुमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन इवेन्ट मैनेजर मनीष बोरड़ व संजय बोथरा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here