प्रगतिशील भारत समिति के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने सुजानगढ़ की कानून व्यवस्था को लेकर गत दिवस बीकानेर में आई.जी. गिरीराज मीणा से मुलाकात की। बेदी ने डकैती, लूट सहित बड़ी वारदातों के खुलासे के लिए आई.जी. को बधाई स्वरूप गुलदस्ता भेंंट करते हुए सुजानगढ़ के लक्ष्मीनाथ मन्दिर से चोरी हुई अष्टधातू की भगवान लक्ष्मीनाथ सहित चार मूर्तियों की बरामदगी नहीं होने पर निराशा प्रकट करते हुए मूर्ति चोरी के विरोध में कस्बेवासियों द्वारा बाजार बंद, पोस्टकार्ड अभियान सहित किये जा रहे आन्दोलनों एवं अन्य क्रियाकलापों के बारे में जानकारी देते हुए आगामी 15 दिनों में कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी। बेदी ने आई.जी. के समक्ष कईं पुलिस कर्मचारियों पर गलत गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी लगाया।