पारिवारिक कलह से परेशान एक अधेड़ महिला ने नाथो तालाब में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे लोगों ने तालाब से बाहर निकाल असफल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के हनुमान धोरा निवासी गिन्नीदेवी पत्नि नत्थू धोबी दर्जी पारिवारिक कलह से परेशान होकर रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नाथो तालाब में कूद गई।
जिसे आस-पड़ौस के लोगों ने कूदते हुए देखकर तुरन्त ही पानी से बाहर निकाल लिया। महिला के तालाब में कूदने की खबर से थोड़ी ही देर में तालाब में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर थाने से हैड कांस्टेबल भोमाराम ने मौके पर पंहूचकर महिला को अस्पताल पंहूचाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।