मूर्तियों की बरामदगी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Laxmi Nath Temple

लक्ष्मीनाथ मन्दिर संघर्ष समिति के तत्वाधान में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण की जांच स्पेशल टीम से करवाने एवं सीबीआई जांच करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि लक्ष्मीनाथ मन्दिर से 18 दिसम्बर 14 की रात्री को अज्ञात चोरों ने भगवान श्री लक्ष्मीनाथ की अष्टधातू की मूर्ति सहित चार मूर्तियां चुरा ली थी। मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन, पोस्टकार्ड अभियान सहित अनेक प्रकार से आन्दोलन किया गया। समय-समय पर व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी ज्ञापन सौंपकर मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। लेकिन अभी तक इस प्रकरण में किसी प्रकार की कोई उपलब्धि हासिल नहीं हुई है तथा प्रशासन द्वारा कोरे आश्वासन देने के अलावा कुछ किया जाना प्रतीत नहीं हो रहा है।

ज्ञापन में मूर्तियों की बरामदगी के लिए स्पेशल टीम का गठन करने एवं सी.बी.आई. जांच करवाने की मांग की गई। इससे पूर्व लक्ष्मीनाथ मन्दिर से मौन जुलूस रवाना हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूचा। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, अहिंसा विकास मंच अध्यक्ष सुभाष बेदी, गौड़ समाज अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, इदरीश गौरी, युसुफ गौरी, नूर मोहम्मद खान, मो. असलम मौलानी, संजय तूनवाल, शांतिलाल तंवर, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, परमेश्वर मंगलूनिया, मदनलाल तोदी, नरेश जगवानी, पवन दादलिका, अनिल तोदी, सांवरमल मोदी, सन्तोष बोचीवाल, दिनेश शर्मा, जुगलकिशोर टेलर, दिनेश तंवर, गौरव मोर, रामलाल तंवर, मुरारी सराफ, कालीचरण नाई, पवन मोर, सजेन्द्र मंगलूनिया, कमल अग्रवाल, अनिल माटोलिया, महावीरप्रसाद गिलाण, अनूप झिकनाड़िया, विजयशंकर मिश्रा, नरेन्द्र भारती मिश्रा, हरिशंकर दाधीच, सम्पत जांगीड़, भवानीशंकर मिश्रा, प्रहलादनारायण शर्मा, प्रदीप मंगलूनिया, मुकुल मिश्रा, बसन्त बोरड़ सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here