
लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण को लेकर शनिवार देर शाम मन्दिर प्रांगण में संघर्ष समिति की बैठक प्रदीप तोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 28 मार्च को मौन जुलूस निकालने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में मदनलाल इन्दौरिया, खुशीराम चान्दरा, सुरेश अरोड़ा, अरविन्द सोनी, सुभाष जोशी, भंवरलाल गिलाण, गजानन्द मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा, मुकुल मिश्रा, अनूप झिकनाड़िया, प्रदीप मंगलूनिया, बसन्त बोरड़, नन्दलाल घासोलिया, विकास फतेहपुरिया, वीरेन्द्र शर्मा, पवन तोदी, पवन दादलिका, मदन सोनी, अनिल माटोलिया, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, बुद्धिप्रकाश सोनी, जितेन्द्र सोनी, गोपाल सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।