मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यों की मांग

Chief Minister Vasundhara Raje,

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के गोपालपुरा आगमन पर क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने सुजानगढ़ नगरपरिषद में रिक्त पदों पर कामिज़्क लगाने की मांग करते हुए बताया कि नगरपरिषद में 35 पद रिक्त पद है। जयप्रकाश शमाज़् ने एसजेएसआरवाई योजना के तहत 2012-13 में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बीपीएल परिवार की 715 महिलाओं को उनका मानदेय दिलवाने की मांग की। पाषज़्द एड. श्यामनारायण राठी ने सुजानगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग की। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण, उपाध्यक्ष महेश जोशी, पूवज़् पाषज़्द मनोज पारीक ने राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं नसिंज़्ग स्टाफ के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग की।

सुजानगढ़/सुजला जिला बनाओ संघषज़् समिति के संस्थापक सुभाष बेदी, अध्यक्ष गोपाल सोनी, भंवरलाल गिलाण, नरसाराम फलवाडिय़ा ने सुजला जिला बनाने की मांग की। भाजपा अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शमाज़् ने सुजला जिला बनाने, कन्या महाविद्यालय खोलने, सफाई कमज़्चारियों की भतीज़् करने की मांग की। राजस्थान न्यायिक कमज़्चारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार स्वामी के नेतृत्व में न्यायिक कमज़्चारियों ने शेट्टी आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की। पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने सुजानगढ़/सुजला जिला बनाने, राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने, सीवरेज लाइन को बजट में शामिल करने, राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय को दो सौ बैड करने मातृ शिशु कल्याण केन्द्र, ट्रोमा सेन्टर शुरू करने, सब जेल स्वीकृत करने, सेल्स टैक्स ऑफिस खोलने, नाथो तालाब का सौंदयज़्करण करने, रोड़वेज डीपो स्वीकृत करने, उप जिला उद्योग केन्द्र खोलने की मांग की है।

लक्ष्मीनाथ मन्दिर में हुई मूतिज़्यों की चोरी प्रकरण के खुलासे की मांग विजयकुमार पुजारी के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारियों, नागरिकों द्वारा की गई है। अखिल राजस्थान आंगनबाड़ी कायज़्कताज़् संघ की जिला अध्यक्ष सुशीला पुरोहित द्वारा आंगनबाड़ी कायज़्कताओज़्ं का मानदेय बढ़ाने, पदोन्नति देने, महिला पयज़्वेक्षकों की नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, दूसरे विभागों का हस्तक्षेप बंद करने तथा उनसे उचित मानदेय दिलाने, आंगनबाड़ी को सरकारी विद्यालयों में चलाने, शिशु वाटिका की कक्षाओं में योग्यताधारी आंगनबाड़ी कायज़्कताओज़्ं को शिक्षिका बनाने की मांग की है। प्रगतिशील भारत समिति के अध्यक्ष सुभाष बेदी द्वारा भारत सरकार में राजस्थान से एक केबीनेट मंत्री बनाये जाने की मांग की गई है।

रेलवे बस स्टैण्ड संघषज़् समिति के सुभाष जोशी ने रेलवे बस स्टैण्ड से यात्री बसों का संचालन करने की मांग की। अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्नीशियन कमज़्चारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश गौड़ ने लैब टेक्नीशियन संवगज़् की ज्वलंत लम्बित मांगों पर विचार करने का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here