मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिर3तारी की मांग

Laxmi Nath Temple

गत वर्ष १८ दिस6बर को लक्ष्मीनाथ मन्दिर से भगवान लक्ष्मीनाथ सहित चार मूर्तियों की चोरी की वारदात का खुलासा नहीं होने पर पुजारी परिवार ने जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ एवं एएसपी योगेन्द्र फौजदार को ज्ञापन सौंपकर चोरी का खुलासा करने एवं आरोपियों को गिर3तार करने की मांग की। ज्ञापन में एक वर्षके दौरान पुजारी परिवार, संघर्ष समिति, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं अन्य संस्थाओं द्वारा समय-समय पर की गई कार्यवाही, धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, पोस्टकार्ड अभियान आदि का सिलसिलेवार उल्लेख करते हुए मूर्तियोंकी बरामदगी एवं आरोपियों की गिर3तारी की मांग की। ज्ञापन पर माणकचन्द सराफ, सुभाष जोशी, मोह6मद हनीफ, अनिल माटोलिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रेम प्रकाश प्रजापत, विजयशंकर मिश्रा, भंवरलाल गिलाण, पवन माहेश्वरी, लक्ष्मीकान्त मिश्रा सहित अनेक व्यापारियों, पुजारी परिवार, संस्थाओं के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here