बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक रावण का दहन

Ravana

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशानन रावण के पुतले का शहर में अनेक स्थानों पर दहन किया गया। नाथो तालाब पर साथी परिषद संस्थान द्वारा 50 फुट ऊंचे रावण एवं 35 फुट ऊ ंचे मेघनाद के पुतले का आतिशबाजी के साथ दहन किया गया। इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद गणेश मण्डावरिया, प्रहलाद जाखड़, पवन चितलांगिया, प्रहलाद जाखड़ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। इसी प्रकार बागड़ा भवन के पास कुलदीप जोशी, भवानीशंकर पारीक, मनीष बागड़ा, मोहित बोहरा, अरूण तेतरवाल, अमित पारीक, देवीलाल स्वामी, सुशांत पारीक, सौरभ पारीक ने रावण के पूतले का दहन किया। इसी प्रकार बागरेचा बास में भी रावण के पूतले का दहन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here