
जीवेएम द्वारा संचालित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवरात्र व दशहरा का पर्व मगंलवार को धूमधाम से उत्सव मनाया गया। जिसमें वंशीका फलक ग्रुप, वर्षा, राधिका ग्रुप ने डांडिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। जिसमें नेहा, रूचिका, महक, सोनिया, निरमा, सोनम, कृतिका, राखी आदि ने अपनी-अपनी भूमिका अदा की। छात्र अकुंश ने राम व लक्ष्मण की भूमिका प्रस्तुत की। छात्र मयंक सोनी ने रावण के बारे में बताया। इस अवसर पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का भी दहन किया गया। इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।