
मटकी के पचास रुपये नहीं चुकाने पर एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को वार्ड न. 44 की रहने वाली शबनम पत्नी मो. असलम ने बताया है कि मेरा पति गांधी बस्ती से 26 सितम्बर को सुबह जा रहा था। तो सम्पत पुत्र मदनलाल प्रजापत ने यह कहकर लोहे के पाईप से सिर व पैर पर वार किये कि तुमने मेरे मटके के 50 रुपये अब तक नहीं चुकाये हैं। आरोपी ने मेरे पति का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।