मटके के पचास रूपये नहीं चुकाने पर फोड़ा सिर

sujangarh

मटकी के पचास रुपये नहीं चुकाने पर एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिये जाने का आरोप लगाते हुए थाने में एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को वार्ड न. 44 की रहने वाली शबनम पत्नी मो. असलम ने बताया है कि मेरा पति गांधी बस्ती से 26 सितम्बर को सुबह जा रहा था। तो सम्पत पुत्र मदनलाल प्रजापत ने यह कहकर लोहे के पाईप से सिर व पैर पर वार किये कि तुमने मेरे मटके के 50 रुपये अब तक नहीं चुकाये हैं। आरोपी ने मेरे पति का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here