
जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहट ने सुजानगढ़ थाने का निरीक्षण किया। इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मन्दिर से गत 18 दिसम्बर 14 को हुई भगवान लक्ष्मीनाथ की अष्टधातू की मूर्ति सहित चार मूर्तियों की बरामदगी को लेकर पुजारी परिवार एवं व्यापारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा। उपस्थित व्यापरियों पवन दादलिका, दिनेश तंवर, पुजारी विजयशंकर मिश्रा ने पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए मन्दिर में रंग रोशन करने वाले मजदूरों से पुछताछ करने की मांग की।
जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक हेमाराम चौधरी कर रहे हैं तथा उनके आने के बाद परसों आप उनसे मिलकर मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेवें। व्यापारियों ने मूर्ति चोरी को आस्था पर हमला बताते हुए कहा कि शीघ्र बरामदगी नहीं होने पर फिर से बाजार बंद एवं धरना प्रदर्शन के द्वारा आन्दोलन को तेज किया जायेगा। जिस पर एसपी ने कहा कि धरने देने से चोर पकड़े जाते हैं क्या। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में व्यापार मण्डल मंत्री जितेन्द्र मिरणका, महेन्द्र कुमार बागड़ा, गजानन्द मिश्रा, मुकुल मिश्रा, गोपाल सोनी, राजूसिंह भाटी, ओमप्रकाश मंगलहारा आदि गणमान्य जन शामिल थे।