गाजे-बाजे साथ निकली तीज माता की सवारी

Teej Mata

हरियाली तीज की सवारी धूमधाम के साथ निकली। नगरपरिषद कार्यालय से रवाना हुई तीज माता की सवारी की घंटाघर चौक, नया बाजार चौक में पं. सोमदत शास्त्री द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आयुक्त देवीलाल ने पूजा-अर्चना की। गाजे -बाजे के साथ निकली तीज माता की सवारी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, खुशीराम चान्दरा, गोपाल सोनी, नगरपरिषद के अखिलेश पारीक, कमलेश चोटिया, मुन्नालाल मीणा, सम्पत जमादार सहित अनेक लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here