नाथो तालाब से गंदे पानी की निकासी की मांग

natho-talab

नगरपरिषद के वार्ड नं. 28 की पार्षद सोनिया गोठड़िया ने आयुक्त को पत्र प्रेषित कर नाथो तालाब का सौंदर्यकरण करने एवं एकत्रित गंदे पानी की निकासी की मांग की है। पत्र मेंं पार्षद सोनिया गोठड़िया ने लिखा है कि वर्षा के कारण नाथो तालाब का पानी मुख्य सड़क तक आ चूका है। जिसके कारण कन्या महाविद्यालय, गोपाल गौशाला, जाजोदिया स्कूल, सांई मन्दिर, शिवालय, ठरड़ा व सालासर बाईपास जाने का मार्ग अवरूद्ध हो चूका है। पार्षद ने लिखा है कि पर्यावरण प्रेमियों द्वारा कड़ी मेहनत से लगाये गये पेड़ खत्म होने के कगार पर हैं एवं वातावरण दुर्गंधमय हो चूका है।

इसी नाथो तालाब पर आयोजित होने वाले तीज, गणगौर, दशहरे पर रावण दहन के मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवन्त रखे हुए हैं, जो बरसाती एवं गंदे पानी की कारण मृत प्राय: है। पत्र में पार्षद ने गंदे पानी की निकासी का स्थाई समाधान नहीं किये जाने पर वार्डवासियों द्वारा आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है। पार्षद ने आयुक्त को एक अलग पत्र प्रेषित कर वार्ड में सड़कों का निर्माण, क्रॉस ठीक करवाने की मांग की है तथा विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता को पत्र प्रेषित कर बिजली से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here