नाथो तालाब में भरे बरसाती पानी से कन्या महाविद्यालय एवं जाजोदिया स्कूल के विद्यार्थियों सहित ठरड़ा गांव के वाशिंदों का आवागमन अवरूद्ध हो रहा है। तालाब के पानी के सड़क पर कईं दिनों से पड़े आदर्श कॉलोनी, नाथो तालाब मौहल्ला, नाईयों की बगीची के पीछे की बस्ती आदि मौहल्लों के निवासियों सहित सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय व जाजोदिया स्कूल के विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तालाब के लबालब हो कर सड़क पार कर गौशाला के द्वार तक पंहूचे पानी ने लोगों के आम रास्ते को अवरूद्ध कर दिया है।
जिससे कॉलेज जाने वाली छात्राओं एवं स्कूल जाने वाले छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाथो तालाब से पानी की निकासी को लेकर पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने सभापति को पत्र लिखकर तालाब में गंदे पानी की आवक बंद करने, पानी की निकासी की तुरन्त करने, आम रास्ते का बहाल करने, तालाब परिसर से गंदगी हटाने, मच्छर जनित बिमारियों की रोकथाम के लिए लार्वा को नष्ट करवाने, पानी डूबने से जले पेड़ों के स्थान पर नये पेड़ लगाने, पानी से ध्वस्त दीवारों व पेड़ों के गट्टों का पुन: निर्माण करवाने की मांग की है। पत्र में तालाब की सुध नहीं लेने पर मंगलवार सुबह दस बजे से आन्दोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी गई है।