गत वर्ष 18 दिसम्बर को कस्बे के लक्ष्मीनाथ मन्दिर से हुई मूर्तियों की चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मूर्तियों की बरामदगी की मांग को लेकर पुजारी परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ को ज्ञापन सौंपा। गत दिवस राठौड़ के सुजानगढ़ आगमन पर सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि लक्ष्मीनाथ मन्दिर से चोरी हुई मूर्तियों के सम्बन्ध में पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है। जिससे जनता में आक्रोश है। ज्ञापन पर विजयशंकर मिश्रा, रोहित शर्मा, रामोतार सोनी, गोपाल सोनी, नागरसिंह, ओमप्रकाश मिश्रा के हस्ताक्षर हैं।