सुजानगढ़ के मो. असलम मोलनी पुत्र जनाब ज्यान मो. मोलनी निवासी सुजानगढ़ को बैंक ऑफ़ बड़ौदा की सुजानगढ़ शाखा की व्यवसाय वृद्धि में निस्वार्थ सहयोग हेतु श्री आर. के. गुप्ता, महाप्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा, राजस्थान अंचल के कर-कमलो द्वारा 20 अगस्त 2015 को सुजानगढ़ शाखा में “प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण प्रकोष्ठ” की स्थापना के सुअवसर पर सम्मानित किया गया ।