झूलते तार ठीक करने एवं टेढ़े पोल को बदलने की मांग

Wire

कस्बे के अगुणा बाजार के व्यापारियों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियन्ता को ज्ञापन प्रेषित कर झूलते बिजली के तारों को सही करवाने की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारियों ने लिखा है कि बगड़िया मन्दिर, लक्ष्मीनाथ मन्दिर से घण्टाघर रोड़ पर बिजली के तार झूल रहे हैं, जिनसे बरसात के दिनों में करंट आता रहता है। एक पोल टेढ़ा होने के कारण बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं।

जिससे 26 जून को हुई बरसात में एक गाय के करंट आ गया था। ज्ञापन में झूलते तारों को ठीक करवाने एवं पोल बदलने की मांग की गई है। ज्ञापन पर श्यामसुन्दर क्याल, राजकुमार बगड़िया, मोती भार्गव, बाबूलाल, जयन्त सेठी, राजेश शर्मा, सुमेर शर्मा, गोपाल सोनी, राजकुमार कोटिया, कमल खण्डेलवाल, विमल शर्मा, ऋषिराज मिश्रा, गौरव मोर, विनय बेड़िया, अशोक राजपुरोहित, अनिल मिश्रा, भंवरलाल गिलाण, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा, नानूसिंह, सोहनलाल सोनी, प्रकाश माली, रामकृष्ण गोदारा सहित अनेक व्यापारियों के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here