बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा द्वारा बाड़ी बास स्थित इस्लामिया स्कूल में रोजेदारों को इफ्तार पार्टी दी गई। रोजा इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज की ओर से इस्लामी युवा जमाअत के सदर मौ. इकबाल मौलानी ने बैंक के शाखा प्रबन्धक करणीसिंह शेखावत का साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया। बैंक के मांगूसिंह, दिनेश कुमार, प्रतीक कुमार, अशोक कुमार शर्मा व स्टाफ ने रोजेदारों का स्वागत किया।
बैंक प्रतिनिधि अशोक कुमार शर्मा ने बैंक द्वारा चलाई जा रही जमा व ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। जामा मस्जिद के इमाम हाफिज लियाकत अली ने रोजा इफ्तार की दुआ पढ़कर रोजा इफ्तार करवाया। इस्लामी युवा जमाअत के मोहम्मद रफीक, मोहम्मद अनवर, अब्दूल शकूर, आदिल भाटी, आरीफ मौलानी व अन्य सदस्यों ने अपनी सेवायें दी। शाखा प्रबन्धक करणीसिंह शेखावत ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में हर ग्राहक का स्वागत है, चाहे उसे रूपये जमा करवाने हो या लोन कर आवश्यकता हो। बैंक प्रत्येक ग्राहक को अच्छी सेवायें देने के के लिए तैयार है।
शेखावत ने इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले रोजेदारों का शुक्रिया अदा किया। इफ्तार पार्टी में कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष मो. हनीफ भाटी, मोहम्मद असलम मौलानी, हाजी फारूख पटवा, हाजी कासम खीची, हाजी सलीम बडग़ुजर, हाजी धोलू छींपा, कालू राव, लियाकत टाक, फारूक बिसायती, फारूक अगवान, नसरूद्दीन टाक, हाजी रमजान, मोहम्मद आरीफ सहित अनेक रोजेदारो ने रोजा खोला।