लक्ष्मीनाथ मन्दिर से गत 18 दिसम्बर में हुई अष्ट धातू की मूर्तियों की चोरी के मामले में सात महीने बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से क्षुब्ध पुजारी परिवार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से मुलाकात कर उन्हे प्रकरण के बारे में जानकारी दी। मन्दिर के पुजारी विजयशंकर पुजारी व लक्ष्मीकान्त पुजारी ने चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर उन्हे बताया कि सात महीने का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक मूर्तियों की चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है और ना ही मूर्तियों को बरामद कर पाई है।
प्रतिनिधि मण्डल ने चिकित्सा मंत्री को सम्बन्धित पत्रावली दिखाते हुए बताया कि मूर्तियों की बरामदगी नहीं होने एवं चोरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सर्व समाज, व्यापार मण्डल एवं श्रद्धालुओं द्वारा आन्दोलन दोबारा शुरू किया जायेगा। राठौड़ ने प्रतिनिधि मण्डल को विश्वास दिलाया कि पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर जल्द से जल्द मूर्तियों की चोरी का खुलासा कर बरामद करने की कार्यवाही की जायेगी। उक्त जानकारी मन्दिर संघर्ष समिति के प्रवक्ता भंवरलाल गिलाण ने दी।