
लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर पुजारी परिवार एवं श्रद्धालुओं ने पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि 6 माह पूर्व 18 दिसम्बर को मन्दिर से मूर्तियों की चोरी होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मन्दिर आकर प्रकरण की जानकारी ली थी तथा आरोपियों को पकड़वाने का आश्वासन दिया था।
लेकिन पुलिस की ढ़िलाई की वजह से चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में विजयशंकर मिश्रा, भवानीशंकर मिश्रा, कन्हैयालाल जालान, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, नानूसिंह, जनार्दन शर्मा, कन्हैयालाल मेघवाल, चन्द्रप्रकाश, ऋषिकुमार मिश्रा, विनय प्रजापत, मुकुल मिश्रा, गजानन्द मिश्रा, गोपाल सोनी सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे।