मेड़ता-चूरू डेमो ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार नानूराम पुत्र गणपतराम मेघवाल निवासी गांधी बस्ती सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी मां शांतिदेवी शनिवार सुबह बाजार जा कर वापस आ रही थी तथा रेलवे फाटक नं. 2 के पास मेड़ता-चूरू डेमो ट्रैन की चपेट आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Mohmmad Rafiq kihlaji sujangarh Rajasthan India pvt 9887786294