पर्यावरण एवं खान राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने गत दिवस लक्ष्मीनाथ मन्दिर पंहूच कर मूर्ति चोरी प्रकरण के बारे में विस्तृत जानकारी ली। रिणवां ने उपस्थित पुजारी परिवार एवं सर्वसमाज के लोगों को मूर्तियों की चोरी के मामले में जांच में तेजी लाने के प्रयास करने एवं शीघ्र खुलासा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश सोनी, खुशीराम चान्दरा, पवन चितलांगिया, भंवरलाल गिलाण, विजय चौहान, मुकुल मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा, दामोदर बेड़िया, ओ.पी. मिश्रा, बबलू मिश्रा, गजानन्द मिश्रा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, श्याम क्याल, सुरेश जांगीड़, बजरंंग दरोगा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।