
गत दिवस नाथो तालाब में मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार देर शाम नाथो तालाब में मिले शव की पहचान नगराज पुत्र मांगीलाल माली निवासी वार्ड नं. 15 सुजानगढ़ के रूप में हुई है। मृतक मानसिक रूप से बीमार था। पहले भी कईं बार घर से निकलता था, लेकिन वापस लौट आता था। मृतक की पहचान उसके भाई नथमल ने की। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।