नाथो तालाब में मिला शव, पहचान के प्रयास जारी

natho talab,

नाथो तालाब में एक शव मिलने से कस्बे में सनसनी फैल गई। रविवार शाम को नाथो तालाब में शव के तैरने की खबर के शहर में फैलते ही तालाब किनारे सैंकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस थाने में सूचना मिलने के बाद एसआई रामकुमारसिंह मय जाप्ते के मौके पर पंहूचे तथा मौके पर जाप्ते को तैनात कर तैराक सेवानिवृत नेवी अधिकारी चांदरतन गुलेरिया को लेकर आये। चांदरतन गुलेरिया ने पुलिस की जीप की रोशनी में शव को तालाब से बाहर निकाला।

मृतक का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है, तथा उसने काले रंग की पेंट व भूरे रंग का लाईनदार डिजाईनिंग शर्ट पहने हुए है। मृतक की उम्र चालिस वर्ष के लगभग बताई जा रही है। एसआई रामकुमारसिंह ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। शव एक-दो दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की हालत देखकर हत्या और आत्महत्या दोनो को लेकर ही भीड़ में चर्चा गर्म थी। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here