सांसद ने ली मूर्ति चोरी प्रकरण की जानकारी

Laxmi Nath Temple (2)

लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण को लेकर सांसद राहूल कस्वां ने गुरूवार को मन्दिर पंहूचकर प्रकरण के बारे में पूरी जानकारी ली। सांसद को पुजारी परिवार ने बताया कि साढ़े तीन सौ साल पुरानी दुर्लभ मूर्तियां है, जिनकी चोरी हुए चार माह से अधिक का समय गुजरने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। सांसद ने एमपी कोटे से सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की है। पुजारी परिवार ने मन्दिर में सशस्त्र सुरक्षा गार्ड लगाने की सांसद राहूल कस्वां से मांग की। पुलिस की शिथिलता को लेकर उपस्थितजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सांसद से शीघ्र कार्यवाही करवाने की मांग की।

इस अवसर पर पुजारी परिवार के रामरतन मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, नरेन्द्र भारती मिश्र, ऋषिराज मिश्र, गजानन्द मिश्र, लक्ष्मीकान्त मिश्र, विजयशंकर मिश्र, हरिश मिश्रा सहित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया, भंवरलाल गिलाण, सन्तोष बेड़िया, रामवतार सोनी, गोपाल सोनी, मुरारीलाल फतेहपुरिया, नानूसिंह, ईश्वरीप्रसाद शोभासरिया, सुनील मंगलुनिया, बनवारी बेड़िया, मंगतूराम मोर, पवन शर्मा, गोपाल हरितवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here