
लक्ष्मीनाथ मन्दिर से साढ़े तीन सौ साल पुरानी भगवान लक्ष्मीनाथ सहित चार दुर्लभ मूर्तियों के चोरी होने के चार महीने बाद भी पुलिस द्वारा किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं करने से आक्रोशित शहर की जनता ने मंगलवार को पुलिस थाने के सामने धरना दिया। लक्ष्मीनाथ मन्दिर में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में रवाना हुए सैंकड़ों नागरिकों ने भगवान लक्ष्मीनाथ के जयकारे के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना स्थल पर पंहूचकर सभा में परिवर्तित हो गये।
संघर्ष समिति अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया, माण्डेता आश्रम के महन्त स्वामी कानपुरी जी महाराज, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, विहिप के मूलचन्द सांखला, शिक्षक नेता नरेन्द्रसिंह भाटी, युवक सेवा समिति महासचिव सुरेन्द्र भार्गव, कपड़ा व्यापार संघ के मो. असलम मौलानी, गोपाल गौशाला अध्यक्ष सत्यनारायण चाण्डक, सुभाष पारीक, माणकचन्द सराफ, विजय चौहान, गजानन्द दाधीच, किशोरदास स्वामी, सुभाष बेदी सहित अनेक वक्ताओं ने धरना स्थल पर उपस्थित जनमेदिनी को सम्बोधित करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक आन्दोलन को जारी रखने का आह्वान कि या। धरना स्थल पर पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी व थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने उपस्थित होकर जल्द से जल्द मूर्ति चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया।
नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, पार्षद मनोज पारीक, मो. इदरीश गौरी, महेश पारीक, अनिल माटोलिया, खुशीराम चान्दरा, सुभाष खुडिया, जितेन्द्र मिरणका, रामरतन मिश्रा, प्रहलादनारायण शर्मा, विरेन्द्र बगड़ा, दिनेश तंवर, पं. जगदीश प्रसाद शास्त्री, पं.हरिश तिवाड़ी, मुरारीलाल सराफ, चैनरूप सारस्वत, महेन्द्रसिंह शेखावत, महावीर बगड़िया, राजकुमार कोटिया, सीताराम सामरिया, गोपाल सोनी, नरसाराम फलवाड़िया, विद्याप्रकाश बागरेचा, नारायण बेदी, शेरसिंह धाभाई, मनोज पीपलवा, पवन रांकावत, अजीज खां, अब्दूल मजीद धोलिया, आरीफ भाटी, मोहम्मद अली, रामरतन बोचीवाल, नरेन्द्र भारती मिश्रा, गजानन्द मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा, अनिल मिश्रा, मुकुल मिश्रा, भवानीशंकर मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, अनिल तोदी, प्रदीप मंगलुनिया, महावीर पाटनी, रामगोपाल करवा, महेन्द्र सोनी, रामअवतार सोनी, महबूब छींपा, किशोर जगवानी, नत्थू महाराज, तनसुख प्रजापत, श्रवण पारीक, रामचन्द्र गोदारा, भीकमचन्द बोचीवाल, नानूसिंह, कन्हैयालाल जालान, सुनील मंगलुनिया, श्रीराम नाई सहित सैंकड़ों लोग धरने पर उपस्थित थे। धरना स्थल पर आयोजित सभा का संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा व भंवरलाल गिलाण ने संयुक्त रूप से किया।
विधानसभा पर धरना देने की चेतावनी
अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर संस्थान संघर्ष समिति अध्यक्ष को पत्र सौंपकर विधानसभा पर धरना देने की सूचना दी है। पत्र में बेदी ने लिखा है कि लक्ष्मीनाथ मन्दिर से चोरी हुई भगवान लक्ष्मीनाथ सहित चार मूर्तियों की बरामदगी में पुलिस के नाकाम रहने पर विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना देने की घोषणा की थी। जिसे संस्था अब क्रियान्वित करने जा रही है।