लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में पुलिस की शिथिलता से क्षुब्ध शहर की जनता लक्ष्मीनाथ मन्दिर संघर्ष समिति के बैनर तले आज मंगलवार को पुलिस थाने के सामने सांकेतिक धरना देंगी। समिति अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया ने बताया कि 18 दिसम्बर 2014 को प्राचीन आस्था केन्द्र लक्ष्मीनाथ मन्दिर से साढ़े तीन सौ साल पुरानी भगवान लक्ष्मीनाथ सहित चार मूर्तियां चोरी हो गई थी।
जिनका पुलिस आज तक सुराग नहीं लगा पाई है। मूर्ति चोरी प्रकरण में पुलिस एवं प्रशासन का ध्यानाकर्षण और पुलिस कार्यवाही में तेजी लाने के उद्देश्य से चार अप्रेल को हुई सार्वजनिक बैठक में 07 अप्रेल मंगलवार को पुलिस थाने के सामने सुबह 11 से दो बजे तक सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया था। इन्दौरिया ने बताया कि प्रस्तावित धरने की सूचना जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित सभी सम्बन्धितों को प्रेषित कर दी गई है।