कस्बे में गणगौर की सवारी धूमधाम के साथ निकली। नगरपरिषद कार्यालय से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई गौर माता की सवारी की घंटाघर चौक में भी पूजा-अर्चना की गई। जहां पर मुरली मनोहर मन्दिर से बीदावतों की गौर माता की सवारी भी अपनी पूरी शान के साथ घंटाघर पंहूची तथा दूसरी ओर लुहारा गाडा से मोहिलों की गौर भी अपनी पूरी शान के साथ घंटाघर पंहूची। नगरपरिषद कार्यालय से पूरे गाजे-बाजे के साथ गणगौर की सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नाथो तालाब पंहूची। जहां पर हजारों महिलाओं ने गौर माता की पूजा-अर्चना की।