सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में अंतिम वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह में छात्राओं ने लोक संगीत, नृत्य एवं संगीत गायन के रूप में प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों की वाह-वाही लूटी। निदेशिका सन्तोष व्यास व प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर होने के साथ ही परिवार, समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करने की कामना की। महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को निदेशक सन्तोष व्यास, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, सचिव एन.के. जैन, उप प्राचार्य प्रेम नेहरा ने पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित मिस फेयरवेल में सलोनी अग्रवाल प्रथम, हीनारानी तंवर द्वितीय रही। संचालन निकिता पारीक व मंजू परिहार ने किया।