आरडीएस पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित बाबा चेतनदास, आत्माराम रामचन्द्रदास जी की बगीची में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पं. सुरेन्द्र कुमार शास्त्री के आचार्यत्व में विद्वान पंडितजनों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यजमान द्वारा आहूतियां दी गई। कोलकाता प्रवासी सुभाष बैद के सौजन्य से आयोजित समारोह में अनेक महिला एवं पुरूष शामिल होकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। बजरंग सैन ने बताया कि 16 फरवरी सोमवार को शोभायात्रा निकाली जायेगी तथा इसी दिन रात्री को भजन संध्या आयोजित की जायेगी।
जिसमें कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। सैन ने बताया कि 17 फरवरी मंगलवार को शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। तत्पश्चात भण्डारा प्रसाद किया जायेगा। महन्त बाबा कालीदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में जुगराज दर्जी, मनोहर बागड़ा, बाबूलाल प्रजापत, रमेश बागड़ा, बजरंग सैन, सीताराम शर्मा, पप्पू तिवाड़ी, विपिन सैन, राजेन्द्र टाक, हीरालाल सैन सहित अनेक धर्मावल्म्बी अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।