धरना स्थगित करने व पोस्टकार्ड अभियान बंद करने की पुलिस की गुजारिश

sujangarh

लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में गुरूवार से प्रस्तावित धरना बुधवार शाम को पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, थानाप्रभारी कुलदीप वालिया, जांच अधिकारी छापर थाना प्रभारी विष्णुदत विश्नोई द्वारा और मोहलत दिये जाने के निवेदन पर स्थगित कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों के निवेदन पर पुजारी परिवार द्वारा गुरूवार शाम को संघर्ष समिति की बैठक बुलाकर उसमें आगामी रणनीति तय करने तथा प्रस्तावित धरना देने या नहीं देने पर चर्चा करने की बात कही। वार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने धरना स्थगित करने और पोस्टकार्ड अभियान को बंद करने की गुजारिश की। मदन इन्दौरिया, प्रहलाद नारायण, नरेन्द्र भारती, राजेश मिश्रा, पवन चितलांगिया, ओमप्रकाश मिश्रा, मुकुल मिश्रा, भंवरलाल गिलाण, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा, ऋषिराज मिश्रा सहित अनेक लोग वार्ता में शामिल थे। वहीं दूसरी ओर समिति द्वारा लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, आई.जी. बीकानेर, क्षेत्रिय विधायक खेमाराम मेघवाल, जिला कलेक्टर अर्चनासिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहूल कोटोकी व जांच अधिकारी छापर थाना प्रभारी विष्णुदत विश्नोई को पोस्टकार्ड भेजे जाने का सिलसिला गुरूवार को भी जारी रहा।

गुरूवार को 128 पोस्टकार्ड भेजकर मूर्तियों की बरामदगी करवाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। इससे पूर्व मंगलवार व बुधवार को 166 पोस्टकार्ड भेजकर चोरी गई अष्टधातु की चार मूर्तियों की बरामदगी करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। संघर्ष समिति के प्रवक्ता भंवरलाल गिलाण ने बताया कि 16 जनवरी को मन्दिर परिसर में आयोजित बैठक में लिये गये निर्णयानुसार ही प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक पोस्टकार्ड भेजकर मूर्ति चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की है। सनद रहे कि मूर्तियों के चोरी होने के एक महीने बाद भी पुलिस मूर्ति चोरों का पता लगाने में विफल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here