अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर से चोरी का खुलासा करने वाले अधिकारी को 5100 रूपये से पुरूस्कृत करने की घोषणा करने के साथ ही राजस्थान पुलिस के डी.जी.ओमेन्द्र भारद्वाज को पत्र प्रेषित कर शीघ्र ही मूर्तियों की बरामदगी करवाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
पत्र में बेदी ने लिखा है कि कस्बे के सबसे पुराने मन्दिरों में से एक मुख्य बाजार में स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर से साढ़े तीन सौ साल पुरानी अष्टधातू की चार मूर्तियों का चोरी होना तथा इससे पहले एवं बाद में हुई चोरियों का भी पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जाना पुलिस की विफलता का द्योतक है।