गत 18 दिसम्बर की रात्री को कस्बे के लक्ष्मीनाथ मन्दिर से हुई चार अष्टधातू मूर्तियों की चोरी के सम्बन्ध में पुजारी परिवार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मन्दिर र्से साढ़े तीन सौ साल पुरानी अष्टधातू की मूर्तियों के चोरी होने को नगरवासियों के आघात बताते हुए उक्त मुद्दे को विधानसभा में उठाकर उचित कार्यवाही करवाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में ओमप्रकाश मिश्र, गजानन्द मिश्र, नरेन्द्र भारती मिश्र, हरिश मिश्र, लक्ष्मीकान्त मिश्र, भवानीशंकर मिश्र, मुकुल मिश्र, ऋषि कुमार मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, गोपाल मिश्र सहित अनिल माटोलिया, भंवरलाल गिलाण सहित अनेक श्रद्धालु भी शामिल थे। इसी प्रकार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने भी चोरियों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपकर चोरों की गिरफ्तारी करवाने तथा चोरी गये सामान की बरामदगी के लिए प्रशासन पर दबाव बनाने की मांग की गई। भंवरलाल गिलाण ने बताया कि रविवार दोपहर एक बजे लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में मन्दिर में हुई मूर्ति चोरी के सम्बन्ध में सर्वसमाज की बैठक आयोजित की जायेगी।