महामण्डलेश्वर ने ली मूर्ति चोरी प्रकरण की जानकारी

Laxmi Nath Temple

नई दिल्ली में साकेत स्थित सांई आश्रम के महामण्डलेश्वर प्रज्ञानन्द जी महाराज ने संतों के साथ लक्ष्मीनाथ मन्दिर पंहूचकर मूर्ति चोरी के बारे में जानकारी ली। महामण्डलेश्वर के साथ उनके शिष्य दिल्ली के छतरपुर मन्दिर के शशिबाबा जी, संत नागपाल जी, अगस्त मुनि जी, विद्यार्थी जी सहित भावनदेसर के महन्त होशियारनाथ जी महाराज ने भी मन्दिर से मूर्तियों की चोरी के बारे में जानकारी ली। मन्दिर के पुजारी विजयकुमार मिश्र ने मन्दिर के इतिहास एवं मूर्तियों के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए चोरी एवं बाद के पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मुकुल मिश्रा, भंवरलाल गिलाण भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here