नई दिल्ली में साकेत स्थित सांई आश्रम के महामण्डलेश्वर प्रज्ञानन्द जी महाराज ने संतों के साथ लक्ष्मीनाथ मन्दिर पंहूचकर मूर्ति चोरी के बारे में जानकारी ली। महामण्डलेश्वर के साथ उनके शिष्य दिल्ली के छतरपुर मन्दिर के शशिबाबा जी, संत नागपाल जी, अगस्त मुनि जी, विद्यार्थी जी सहित भावनदेसर के महन्त होशियारनाथ जी महाराज ने भी मन्दिर से मूर्तियों की चोरी के बारे में जानकारी ली। मन्दिर के पुजारी विजयकुमार मिश्र ने मन्दिर के इतिहास एवं मूर्तियों के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए चोरी एवं बाद के पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर मुकुल मिश्रा, भंवरलाल गिलाण भी उपस्थित थे।