लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में बुधवार को अभिभाषक संघ द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मूर्तियां बरामद करवाने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। अधिवक्ताओं द्वारा संघ अध्यक्ष कुम्भाराम आर्य के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को सौंपे गये ज्ञापन में लक्ष्मीनाथ मन्दिर सहित पूर्व में विभिन्न मन्दिरों में हुई चोरियों के खुलासे करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा मन्दिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
ज्ञापन में लिखा है कि 18 दिसम्बर की रात्री को अज्ञात चोर लक्ष्मीनाथ मन्दिर से साढ़े तीन सौ वर्ष पुरानी लक्ष्मीनाथ भगवान सहित अष्टधातू की चार मूर्तियां एवं अन्य आभूषण चोरी कर ले गये। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में एड. श्यामनारायण राठी, महेश शर्मा, विनोद शर्मा, सुरेन्द्र मिश्रा, सन्तोष सोनी, श्यामसुन्दर खण्डेलवाल, राहूल शर्मा, रमेश बिस्सू सहित मन्दिर प्रतिनिधि विजय मिश्र, भंवरलाल गिलाण, लक्ष्मीकान्त मिश्र सहित अनेक लोग शामिल थे। इसी प्रकार अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने बीकानेर रेंज के आई.जी. को पत्र प्रेषित कर लक्ष्मीनाथ मन्दिर की चोरी हुई अष्ट धातू की मूर्तियों की शीघ्र बरामदगी करवाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चोरी का खुलासा करने वाले अधिकारी को अपनी संस्था की ओर से 5100 रूपये का पुरूस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।
पत्र में बेदी ने लिखा है कि कस्बे के मन्दिरों में चोरियों का तांता लगा हुआ है और पुलिस उनका खुलासा करने में विफल साबित हो रही है। पत्र में बेदी ने पुलिस की कार्यशैली में आई शिथिलता को भी दूर करने का आग्रह करते हुए मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।