लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में कस्बे के विभिन्न मन्दिरों के पुजारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को ज्ञापन सौंपकर लक्ष्मीनाथ मन्दिर सहित पूर्व में विभिन्न मन्दिरों में हुई चोरियों के खुलासे करने तथा मन्दिरों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि 18 दिसम्बर की रात्री को अज्ञात चोर लक्ष्मीनाथ मन्दिर से साढ़े तीन सौ वर्ष पुरानी लक्ष्मीनाथ भगवान सहित अष्टधातू की चार मूर्तियां एवं अन्य आभूषण चोरी कर ले गये। ज्ञापन में लिखा है कि पूर्व में भी विभिन्न मन्दिरों में हुई चोरियों का खुलासा आज तक नहीं हुआ है।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में नरेन्द्र भारती मिश्र, रामरतन मिश्र, मांगीलाल टेलर, मूलचन्द पुजारी, श्यामलाल जोशी, राजकुमार शर्मा, रामगोपाल जोशी, विजय कुमार मिश्र, सांवरमल लाटा, महन्त हेमकान्त स्वामी, धर्मचन्द बागरेचा, अनिल शर्मा, पवन दादलिका, सांवरमल मोदी, सुरेश हरितवाल, मनोज मिश्रा, ताराचन्द स्वामी, ख्यालीराम, मोहनलाल स्वामी, सज्जन कुमार सुरोलिया, लालचन्द कौशिक, जुगलकिशोर पारीक, ओमप्रकाश स्वामी सहित अनेक पुजारी शामिल थे।