लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में सोमवार सुबह सर्वसमाज द्वारा तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, वहीं शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने मन्दिर पंहूचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। तहसीलदार टी.सी. बंसल को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में सर्वसमाज द्वारा लक्ष्मीनाथ मन्दिर से 18 दिसम्बर को चोरी हुई अष्टधातू की चार मूर्तियों सहित इससे पहले भी मन्दिरों में हुई चोरियों में चोरी गये सामान की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में संघर्ष समिति अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया, भंवरलाल गिलाण, वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद भीकमचन्द बोचीवाल, युसुफ गौरी, महेश पारीक, गजानंद जांगीड़, मनोज पारीक, बसन्त कुमार बोरड़, मदन सोनी, विमल पाटनी, इन्द्रचन्द जांगीड़, अनिल तोदी, नरेन्द्र भारती मिश्र, मांगीलाल टेलर, कालीचरण नाई, माणकचन्द सराफ, धर्मचन्द बागरेचा, एड. सुरेन्द्र मिश्रा, मुकुल मिश्रा, मनीष दाधीच, श्यामसुन्दर दर्जी सहित सैंकड़ों गणमान्यजन शामिल थे। लक्ष्मीनाथ मन्दिर से शुरू होकर कस्बे के प्रमुख रास्तों से होते हुए भगवान लक्ष्मीनाथ के जयकारों के साथ चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी की मांग के समर्थन में नारे लगाते हुए लोग तहसील कार्यालय पंहूचे। जहां पर तहसीलदार टी.सी. बंसल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। शाम को चूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर पंहूचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। चौधरी ने उपस्थितजनों से वारदात के खुलासे के लिए पुलिस को समय दिये जाने का आग्रह करते हुए जल्दी से जल्दी चोरी गई मूर्तियों का पता लगाने व बरामद करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया, नरेन्द्र भारती मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, रामरतन मिश्रा, वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, खुशीराम चान्दरा, विजयकुमार मिश्रा, प्रहलाद नारायण माटोलिया, शुभकरण काछवाल, मुरारी फतेहपुरिया सहित सभी उपस्थितजनों ने एएसपी चौधरी को 31 दिसम्बर तक का समय देते हुए तय समयावधि में मूर्तियों की बरामदगी करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की अपनी मांग दोहराई। इस दौरान एएसपी चौधरी के साथ सुजानगढ़ एएसपी बुगलाल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हेमाराम चौधरी, थाना प्रभारी कुलदीप वालिया भी उपस्थित थे।