लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में मन्दिर परिसर में सर्वसमाज की बैठक संघर्ष समिति अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। भंवरलाल गिलाण ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे लक्ष्मीनाथ मन्दिर से एकत्रित होकर कस्बे के प्रमुख रास्तों से होते हुए सर्वसमाज के लोग मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने जायेंगे। ज्ञापन में लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी सहित कस्बे के अन्य मन्दिरों में हुई चोरियों के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जायेगी।
बैठक में शांतिलाल तंवर, नरेश जगवानी, विमल पाटनी, महेन्द्रसिंह शेखावत, प्रकाशसिंह खीची, श्रीनिवास शर्मा, भगवतीप्रसाद शर्मा, विजयसिंह बोरड़, पवन सोनी, विनोद तंवर, पारसमल बगड़ा, मनोज अरोड़ा, जितेन्द्र भार्गव, किशोरदास स्वामी, हरिश जोशी, कैलाश शर्मा, भीकमचन्द शर्मा, महेश पारीक, अनिल तोदी, नन्दलाल घासोलिया, प्रदीप मंगलुनिया, श्रवण तोषनीवाल, मनोज तिवाड़ी, माणकचन्द सराफ, परमेश्वरलाल मंगलूनिया, विनोद भास्कर, भैंरूदान डूंखवाल, नरेन्द्र भारती मिश्र सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन भंवरलाल गिलाण ने किया।