
लक्ष्मीनाथ मन्दिर मूर्ति चोरी प्रकरण में विधायक खेमाराम मेघवाल ने मन्दिर पंहूचकर चोरी के बारे में पूर्ण जानकारी ली। मन्दिर के पुजारी नरेन्द्र भारती मिश्र व विजयकुमार मिश्र ने विधायक को मन्दिर के इतिहास एवं चोरी गई मूर्तियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए मूर्तियों की अविलम्ब बरामदगी करवाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने की मांग की।
विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि अगर सात दिन में मूर्तियों की बरामदगी नहीं होती है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम जानकारी दी जायेगी। मेघवाल ने मूर्ति चोरी में तस्कर गिरोह का हाथ होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी मूर्तियों की बाहर करोड़ों रूपये कीमत होती है। इस अवसर पर सांवरमल अग्रवाल, प्रहलाद माटोलिया, खुशीराम चान्दरा, परमेश्वर मंगलुनिया, भंवरलाल गिलाण, सुभाष ढ़ाका, अमरसिंह भाटी, मुरारी फतेहपुरिया, मनीष दाधीच, विजय चौहान सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।